दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UAE में अपने घरेलू मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान : वसीम खान - UAE

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने मंगलवार को कहा कि अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलना अब कोई विकल्प नहीं रहेगा.

Pakistan Cricket Board CEO Wasim Khan

By

Published : Sep 25, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:41 PM IST

हैदराबाद : श्रीलंका की टीम पर 2009 में आतंकी हमले के बाद से टेस्ट खेलने वाले देशों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया जिसके कारण यूएई पाकिस्तान का घरेलू स्थान बना हुआ था.

यूएई में मेजबानी करना महंगा



मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ''वहां मेजबानी करने पर काफी लागत आती है. पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और सुरक्षा विशेषज्ञों का भी आकलन है कि हम देश में मेजबानी करने के लिए सुरक्षा जोखिम से निपटने की स्थिति में हैं.''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी


खान ने मीडिया को बताया कि पीसीबी चाहता है कि पाकिस्तान अपने घरेलू टेस्ट मैच और सीमित ओवरों के मैच पाकिस्तान में ही खेले. इसलिए वो अन्य बोर्डों को देश में अपनी टीमों को भेजने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था.

रोहित ने स्वीडन की कार्यकर्ता थनबर्ग को प्रेरणास्रोत बताया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की कोशिश

पीसीबी 2017 में लाहौर में एक छोटी टी 20 सीरीज के लिए विश्व एकादश टीम लाने में सफल रहा और फिर श्रीलंका को उसी शहर में एक टी 20 मैच खेलने के लिए मना लिया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ये भी चाहता था कि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें दिसंबर और जनवरी में देश में आईसीसी चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान टेस्ट मैच खेलने आए.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details