दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के बाद अब यूएई ने IPL की मेजबानी की इच्छा जताई : रिपोर्ट - यूएई में आईपीएल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूएई क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी ने कहा कि, '"अतीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की सफल मेजबानी कर चुका है. हम द्विपक्षीय और बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों की पहले भी मेजबानी कर चुके हैं.'

rohit and dhoni
rohit and dhoni

By

Published : Jun 6, 2020, 10:38 PM IST

दुबई: अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है कि अगर भारत इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल विदेश में करने का फैसला लेता है तो उसने इसकी मेजबानी की इच्छा जताई है .

आईपीएल का 13वां सत्र मार्च के आखिर में शुरू होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

अमीरात क्रिकेट बोर्ड लोगो

ऐसी अटकलें हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप नहीं होने पर बीसीसीआई अक्टूबर में इसका आयोजन कर सकता है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है.

बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी के हवाले से खबर में कहा गया , "अतीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की सफल मेजबानी कर चुका है. हम द्विपक्षीय और बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों की पहले भी मेजबानी कर चुके हैं."

आईपीएल लोगो

उन्होंने कहा कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेटबोर्ड को भी सत्र के बाकी मैच यहां कराने का प्रस्ताव दिया था.

उन्होंने कहा, "हमने इंग्लैंड और भारत दोनों के सामने प्रस्ताव रखा है. अगर दोनों में से कोई भी बोर्ड इसे स्वीकार करता है तो हमें खुशी होगी."

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है . आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर दस जून को बोर्ड बैठक में फैसला लेगा जिसके बाद ही आईपीएल के आयोजन की तस्वीर साफ हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details