हैदराबाद:भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर विश्वकप 2020 के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देकर भारत ने सातवीं बार फाइनल में प्रवेश किया है.
अब इस युवा टीम का सामना रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में होगा. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो ये टीम का 5वां विश्वकप खिताब होगा. भारत का इस विश्वकप में सफर शानदार रहा. इस प्रदर्शन को शानदार बनाने में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की.
इस विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल पड़ावों को पार कर इस टीम में जगह बनाई. जिनमें यशस्वी जायसवाल से लेकर कप्तान प्रियम गर्ग का नाम है.
1. यशस्वी जायसवाल
उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल का एक वक्त था जब वे अपना घर छोड़कर मुंबई आ गए. यहां आकर भी उनकी मुश्किलें कम नहीं थी. पैसों की बहुत कमी थी जिसके चलते गोलगप्पे तक बेचने पड़े. लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय अंडर 19 टीम में जगह बनाई.
साथ ही उनका प्रदर्शन अभी तक विश्व कप में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस साल वर्ल्डकप में 5 मैचों में 156.00 की औसत से 312 रन बनाए है. यशस्वी इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. यशस्वी ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक भी जड़ा था.
2. प्रियम गर्ग
मेरठ के रहने वाले भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग के करियर का सफर भी संघर्षों से भरा रहा है. उनके सपने को पूरा करने में उनके पिता ने बहुत मेहनत की है. घर के आर्थिक रूप से संभालने के लिए उनके पिता ने दूध, अखबार बेचकर अपने बेटे के सपने को पूरा करने में जी जान लगा दी.