दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U19 WORLD CUP 2020: जानिए कैसा रहा भारत और बांग्लादेश का फाइनल तक का सफर, इन टीमों को दी थी कड़ी टक्कर - भारत और बांग्लादेश

आज अंडर-19 विश्व कप 2020 का फाइनल पोचेस्त्रा में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. यहां पढ़िए ॉ दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर कैसा रहा.

U19 WORLD CUP 2020
U19 WORLD CUP 2020

By

Published : Feb 9, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:19 PM IST

हैदराबाद : आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 का फाइनल मैच रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जहां भारत अपने पांचवें खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब के लिए पूरा संघर्ष करती नजर आएगा. आपको बता दें कि दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर आसान नहीं था.

देखिए वीडियो
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के फाइनल तक के सफर की बात करें तो, टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी. उन्होंने जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ उनको मैच बारिश में धुल गया था.
बांग्लादेश का सफर
वहीं, भारत ने भी कड़ी मेहनत कर फाइनल का टिकट हासिल किया है. उन्होंने लीग मैच में सबसे पहले श्रीलंका को 90 रनों से हराया था. फिर श्रीलंका को 90 रनों से और न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी.
भारतीय बल्लेबाज

यह भी पढ़ें- PBL-5 : बेंगलुरू ने पुणे को दी मात, नॉर्थईस्टर्न से होगा फाइनल मुकाबला

फिर क्वॉर्टरफाइनल में भारत का सामना तीन बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 74 रनों से हरा दिया और आखिर में भारत और उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में भी भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

टीम बांग्लादेश के बल्लेबाज
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details