किम्बर्ले (दक्षिण अफ्रीका):वेस्टइंडीज ने सोमवार को अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम से 71 रनों से हार इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.
इससे पहले विंडीज ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 267 रनों का स्कोर खड़ा किया.
इंग्लैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसकी हार तय लग रही थी. 43.4 ओवरों में उसने नौ विकेट खोकर 184 रन ही बनाए थे. यहां बारिश आ गई और फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए विंडीज को जीत दे दी.
विंडीज के लिए एक बार फिर नयीम यंग ने जीत में अहम भूमिका निभाई और पांच विकेट झटके. उनके अलावा एशमीड नेड ने दो और मैथ्यू पैट्रिक ने एक विकेट निकाला. यंग ने बल्ले से भी तेज तर्रार पारी खेली और 41 गेंदों पर 55 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे.
विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर टॉम क्लार्क रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली. बेन चार्ल्सवर्थ ने 36 रन बनाए. जैस हेन्स ने 27 और कासे एल्ड्रीज ने 21 रन बनाए.
इससे पहले, केल्वन एंडरसन ने विंडीज के लिए नाबाद 86 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 105 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए. यंग ने निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.
वहीं एक अन्य मुकाबले में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तनवीर सांघा (14-5) और ब्रेडले सिम्पसन (11-3) की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को काउंटी क्लब बी फील्ड पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में नाइजीरिया को 10 विकेट से हरा दिया.
भारतीय टीम की बात करें तो रविवार को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन मुकाबले में श्रीलंका को 90 रन से शिकस्त दी.