दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UAE के 2 क्रिकेटर्स को ICC ने किया निलंबित, जानिए वजह - uae players

आईसीसी ने यूएई के क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोप लगाए हैं.

आईसीसी
आईसीसी

By

Published : Sep 13, 2020, 6:18 PM IST

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिए आरोप तय किए हैं. इन दोनों को तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है.

अशफाक अहमद

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अशफाक को पिछले साल अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलीफायर के दौरान निलंबित कर दिया था लेकिन अभी तक औपचारिक आरोप तय नहीं किए गए थे. इन दोनों ने रिश्वत लेकर लचर प्रदर्शन करने और मैच फिक्स करने की कोशिश की थी. 38 वर्षीय हयात मध्यम गति का गेंदबाज है जिसने नौ वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि 35 वर्षीय अशफाक ने 16 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.

आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, "खिलाड़ियों के पास आरोपों का जवाब देने के लिये 13 सितंबर से 14 दिन का समय होगा. आईसीसी अभी इन आरोपों के संबंध में आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी."

आमिर हयात

यह भी पढ़ें- IPL 2020: अश्विन-रहाणे के टीम में होने से दिल्ली कैपिटल्स इस वजह से हो रही चिंतित

आमिर और अशफाक पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.3 के तहत पहला आरोप लगाया गया है. इसके अलावा उन पर अनुच्छेद 2.4.2 से लेकर अनुच्छेद 2.4.5 तक चार अन्य आरोप लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details