हैदराबाद : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया. एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सीएसए ने कुकुजा में 18 से 22 अगस्त तक टीम के शिविर से पहले 50 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के टेस्ट कराए थे. इसमें 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''दो खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है. जो शिविर में भाग नहीं ले पा रहे वे ऑनलाइन इससे जुड़ेंगे.'' इन दोनों खिलाड़ियों को पृथकवास में भेज दिया गया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं की टीम के लिए प्रशिक्षण शिविर से पहले COVID-19 परीक्षण किया था, जब तीन सदस्यों और सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए.
इससे पहले क्रिकेट क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कुगेंद्री गोवेंदर को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यकारी मुख्य अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. पूर्व CEO के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद गोवेंदर कार्यकारी CEO बनाई गई हैं.
CSA के कार्यकारी अध्यक्ष बेरेसफोर्ड विलियम्स ने एक बयान में कहा, "हमें CSA के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी के रूप में कुगेंद्री गोवेंदर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है. वो कॉपोर्रेट क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक बहुपक्षीय कार्यकारी लीडर हैं और वर्तमान में क्रिकेट अफ्रीका के साथ मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी का पद संभाल रही हैं."