कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एक टेस्ट सीरीज में दो दिन-रात के टेस्ट मैच खेलना सही नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपनी इच्छा जताई थी कि 2021 में जब वह भारत का दौरा करेगा तो दोनों टीमों के बीच दो दिन-रात के टेस्ट मैचों का आयोजन हो.लेकिन अब गांगुली का कहना है कि एक सीरीज में दो दिन-रात टेस्ट मैच कुछ ज्यादा हो जाएगा,
गांगुली ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बताया कि, "भारत दो दिन-रात टेस्ट मैच खेलेगा या नहीं, यह अभी निश्चित नहीं है. चार में से दो (दिन-रात टेस्ट) गुलाबी गेंद के साथ कुछ ज्यादा ही होगा. हम इसे देखेंगे. मैंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं सुना है, लेकिन मैंने आज सुबह ही अखबारों में इस बारे में पढ़ा है. आने वाले समय में हम इसका हल निकाल लेंगे."
जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है और इसी दौरान अध्यक्ष एर्ल एडिंग्स के नेतृत्व में सीए का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा और इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से बात करेगा.