दुबई : भारत के जननी नारायणन और वृंदा राठी बुधवार को आईसीसी अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में नामित किए गए. इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पैनल में महिला मैच अधिकारियों की संख्या 12 हो गई है. एमसीए ने वृंदा और जननी को आईसीसी डेवलपमेंट अंपायर पैनल में शामिल होने पर बुधवार को बधाई दी.
उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं
इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. 34 साल की नारायणन 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करती आ रही हैं.
नारायणन ने कहा, "ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है. ये मुझे मैदान पर सीनियरों से सीखने और आने वाले वर्षो में खुद में सुधार करने का मौका देता है. 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और मैं उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं."