दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिग बैश लीग में एक दिन में देखने को मिलीं दो हैट्रिक, देखिए VIDEO - बिग बैश लीग

बिग बैश टी20 लीग में राशिद खान ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ जबकि हारिस रउफ ने सिडनी थंदर्स के खिलाफ हैट्रिक ली है.

HATRICK
HATRICK

By

Published : Jan 8, 2020, 5:57 PM IST

हैदराबाद:बिग बैश लीग के 9वें सीजन में बुधवार का दिन बेहद खास रहा क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो हैट्रिक देखने को मिलीं.

पहली हैट्रिक अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ली. राशिद ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया.

हांलाकि उनकी हैट्रिक के बावजूद सिडनी सिकसर्स की टीम ये मैच जीतने में सफल रही. राशिद खान ने सिडनी की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेम्स विंस और छठी गेंद पर जैक एडवर्डस को आउट किया, जबकि अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क को आउट किया.

ये भी पढ़े- कप्तान कोहली का टी20 में नया रिकॉर्ड, धोनी-डु प्लेसिस सबको किया पिछे

दूसरी ओर मेलबर्न स्टार के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी कर सिडनी थंदर्स के खिलाफ हैट्रिक ली.

सिडनी थंदर्स के खिलाफ रऊफ ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले मैथ्यू गिल्क्स को आउट किया. उसकी अगली गेंद पर हारिस ने कैलम फर्ग्युसन को बोल्ड कर दिया. इसके बाद ठीक अगली गेंद पर राउफ ने डेनियल सैम्स को एलबीडब्लयू आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.राशिद खान की ये टी20 में तीसरी हैट्रिक है और वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details