हैदराबाद:बिग बैश लीग के 9वें सीजन में बुधवार का दिन बेहद खास रहा क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो हैट्रिक देखने को मिलीं.
पहली हैट्रिक अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ली. राशिद ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया.
बिग बैश लीग में एक दिन में देखने को मिलीं दो हैट्रिक, देखिए VIDEO - बिग बैश लीग
बिग बैश टी20 लीग में राशिद खान ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ जबकि हारिस रउफ ने सिडनी थंदर्स के खिलाफ हैट्रिक ली है.
HATRICK
ये भी पढ़े- कप्तान कोहली का टी20 में नया रिकॉर्ड, धोनी-डु प्लेसिस सबको किया पिछे
दूसरी ओर मेलबर्न स्टार के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी कर सिडनी थंदर्स के खिलाफ हैट्रिक ली.