नई दिल्ली:गलवान घाटी में चीन के साथ चल रहे विवादों के बीच अचानक से भारत के पीएम नरेंद्र मोदी लद्दाख पहुंच गए. जिसके बाद नरेंद्र मोदी के लद्दाख पहुंचने की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और इसपर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं.
बता दें कि इससे पहले मोदी के लद्दाख पहुंचने की खबर किसी को नहीं थी लेकिन उनके पहुंचने के बाद मोदी सोशल मीडिया पर छा गए. वहीं उनकी लद्दाख विजिट पर टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी ट्वीट किया.
शिखर धवन ने मोदी के अचानक लद्दाख पहुंचने पर ट्वीट कर लिखा, 'पीएम मोदी ने लेह में सेना के जवानों से मिलकर गजब की नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है. मोदी जी के इस कदम से उन जवानों की हौसला अफजाई होगी जो हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं.'
धवन के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट वायरल हो रहै है.
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने लद्दाख पहुंचकर कहा, 'विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. ये युग विकासवाद का है. तेजी से बदलते हुए समय में विकास ही सही है. विकासवाद ही भविष्य का आधार है.'
मोदी ने आगे कहा, 'विस्तारवाद की जिद जिसने पकड़ी है उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है और ये न भूलें इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने को मजबूर हो गई हैं.'