मैनचेस्टर : आज भारत और पाकिस्तन के बीच विश्व कप 2019 का 22वां मुकाबला खेले जाने वाला है. इसके लिए सभी फैंस उत्साहित हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप का ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश होने की संभावना है. सभी क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि आज का मैच बारिश के कारण रद्द न हो. इसके लिए कई बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट किया है. आम आदमी से लेकर पब्लिक फिगर सभी इस मैच के लिए एक्साइटेड हैं. देखें किसने क्या ट्वीट किया-
एक्टर अली जफर ने लिखा- आसमान में देख कर ये सोच रहा हूं कि मैनचेस्टर में बारिश न हो.
जर्नसिल्ट जैनब अब्बास ने लिखा- थोड़ी सी धूप और नीला आसमान दिख रहा है लेकिन जल्द ही ये बदल भी सकते हैं.