दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: बाउंसर मार स्मिथ को घायल कर मुस्कुराए आर्चर, ट्विटर पर फैंस का फूटा गुस्सा

स्टीव स्मिथ के गर्दन पर बाउंसर लगने से वे मैदान पर बेसुध हो गए थे जिसके बाद ये नजारा देख जोफ्रा आर्चर हंस रहे थे. इस बात से क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हैं.

SMITH

By

Published : Aug 18, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:15 AM IST

लंदन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एशेज सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन रिटायर्ड हर्ट हो कर पेवेलियन लौटना पड़ा. ये इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर के कारण हुआ था. आपको बता दें कि लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज टेस्ट के चौथे दिन स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 80 रन पूरे कर लिए थे.

फिर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक गेंद ने उनको रिटायर्ड हर्ट कर दिया. जोफ्रा की 92.4 एमपीएच की रफ्तार से गेंद उनके गर्दन पर आ लगी और वे मैदान पर ही लेट गए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ उनको पेवेलियन वापस ले गए.

एक ओर जहां मैदान पर मौजूद खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को देखने आ रहे थे वहीं जोफ्रा आर्चर ये दृश्य देख कर हंस रहे थे. स्मिथ को जब गेंद लगी तब वो 152 गेंदों पर 80 रन बना चुके थे.जैसे ही गेंद लगी इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ी स्मिथ के पास आकर खड़े हो गए. फीजियो ने मैदान पर स्मिथ को देखा और फिर उन्हें बाहर ले गए. स्मिथ जब बाहर गए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 203 रन था.

यह भी पढ़ें- GALLE TEST : करुणारत्ने, थिरिमाने ने जड़ा अर्धशतक, जीत के लिए 135 रनों की दरकार

स्मिथ जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. स्मिथ इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक जमाए थे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details