हैदराबाद :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी फिटनेस वापस हासिल कर ली है. हो सकता है कि दूसरे टेस्ट में वे खेलते हुए नजर आएं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान वे कन्कशन के कारण बाहर हो गए थे.
इसके बाद वे पहले टेस्ट में भी नहीं खेले, वो मैच ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत लिया था. भारतीय टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. वे 36 रनों पर ऑलआउट हो गए थे.