दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना के बाद अब इस विवाद के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर छाया खतरा! - India-Australia Series

मूल कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप के बाद तीन दिसंबर से इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा और नए कार्यक्रम का ऐलान करना पड़ा, जो सीए और प्रसारणकर्ता चैनल के बीच विवाद का कारण बना है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया

By

Published : Oct 6, 2020, 7:50 PM IST

सिडनी:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और प्रसारणकर्ता चैनल के बीच प्रसारण फीस को लेकर जारी विवाद को अगर हल नहीं किया जाता है तो भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खतरे में पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी चैनल के मालिक ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी करार को खत्म करने की मंगलवार सुबह धमकी दी है.

चैनल के प्रबंध निदेशक जेम्स वारबर्टन ने पहले ही धमकी दी थी कि वो सीए के साथ जारी अपने करार को खत्म कर देगा. टीवी चैनल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ छह साल के लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का करार किया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए)

ऑस्ट्रेलियाई चैंबर फॉर इंटरनेशनल एंड कमर्शियल आर्ब्रिटेशन के समक्ष दर्ज किए गए मामले में चैनल ने सीरीज की उचित मूल्य निर्धारित करने की मांग की है. अगर चैंबर का फैसला सीए के खिलाफ जाता है तो उसे लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपने दौरे के कार्यक्रम में बदलाव करने के बाद चैनल ने इस सीजन के लिए वार्षिक फीस में कटौती की मांग की थी. इसके अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) को लेकर भी समस्या है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

मूल कार्यक्रम के अनुसार, अक्टूबर में टी-20 विश्व कप होने थे और तीन दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी थी. इसके अलावा वनडे सीरीज जनवरी के बीच में शुरू होनी थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित हो गया है और बीसीसीआई ने सितंबर में आईपीएल की शुरुआत कर दी है, इसलिए उसे अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है.

भारतीय टीम

अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी जबकि वनडे और टी 20 सीरीज उसके बाद शुरू की जाएगी. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details