हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 2011 विश्व कप विनिंग शॉट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कप्तान विराट कोहली को भी टैग किया है.
टीम के पूर्व आलराउंडर और 2011 विश्व कप के मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा कि इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और मुझे भी टैग किया जाना चाहिए. युवराज के इस बात पर शास्त्री ने युवी को लीजेंड करार दिया है.