साउथैम्पटन: अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी को आगाह करते हुए कहा, ‘हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे'
टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अभी तक अपने सभी छह मैच गंवाएं हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. बांग्लादेश को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान पर हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी.
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब पाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो वह सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है और टूर्नमेंट से बाहर हो चुका है. बांग्लादेश को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी.
गुलबदीन से जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘हम तो डूबे हैं सनम, तुमको लेकर डूबेंगे, उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ 11 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था .