दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रेक के दौरान खुद को मानसिक रूप से सकारात्मक और व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा हूं: हनुमा विहारी - हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने कहा, "मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौशल निखारने में कर रहा हूं."

hanuma vihari
hanuma vihari

By

Published : Mar 30, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 5:02 PM IST

नई दिल्ली:कोविड-19 महामारी के कारण घर पर रहने को मजबूर भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी के लिए कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगितायें स्थगित हो गई हैं. इस वायरस के कारण अभी तक 30,000 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 6.5 लाख लोग इसकी चपेट में हैं.

वहीं, अगर भारत की बात करें तो रविवार को भी कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई है जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 1024 हो गए.

हनुमा विहारी

विहारी पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौशल निखारने में कर रहा हूं.”

हालांकि अभी खेलों के शुरू होने को लेकर काफी अनिश्चितता है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि वह उम्मीद लगाए हैं.

रहाणे के साथ हनुमा विहारी

उन्होंने कहा, “मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं. मेरे लिए चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा. मैंने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा अनुबंध अगस्त के अंत से शुरू होगा. मैं उम्मीद लगाए हूं.”

हालांकि इस ब्रेक के दौरान वह अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पायेंगे जो व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर की वजह से नहीं हो पाता.

उन्होंने कहा, “इस ब्रेक की एक अच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा. सामान्य हालात में मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता. इसलिए कम से कम एक व्यक्ति ज्यादा शिकायत नहीं कर रहा है.”

Last Updated : Mar 30, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details