दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'दिन-रात के टेस्ट के लिए प्रधानमंत्री मोदी, सचिन को बुलाने का प्रयास जारी' - सौरव गांगुली news

22 से 26 नवम्बर तक होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट का आयोजन ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में होगा. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

Day-Night Test

By

Published : Oct 31, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 11:26 PM IST

कोलकाता: भारत के पहले दिन-रात के टेस्ट मैच का आयोजन 22 से 26 नवम्बर तक यहां के ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में होगा और इस मैच के लिए बीसीसीआई व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है.

भारतीय टीम
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि ये मैच भारत के लिए खास होता और इसी कारण इसके लिए खास लोगों को कोलकाता बुलाने का प्रयास किया जा रहा है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां शामिल हैं.गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम इसे एक शानदार इवेंट के तौर पर तब्दील करेंगे. 3-4 दिनों में आपको पूरा खाका मिल जाएगा कि क्या होने जा रहा है.'
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली

भारत को अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है. तीन नवम्बर को उसे दिल्ली में पहला टी-20 मैच खेलना है.

गांगुली ने कहा कि इस मैच के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी निमंत्रण भेज दिया गया है. साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ साल 2000 में बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के सदस्यों को भी सम्मानित करेगा. इनमें सचिन भी शामिल हैं.

साथ ही सीएबी इस समारोह में भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों-अभिनव बिंद्रा, एमसी मैरी कॉम और पीवी सिंधु को भी सम्मानित करेगा.

Last Updated : Oct 31, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details