दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चहल ने कुलदीप से कहा- आपकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं भाई

चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपनी शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड कर देते हैं. चहल की यह लेग स्पिन गुप्टिल का ऑफ स्टम्प ले उड़ती है और बल्लेबाज देखते रह जाते हैं.

kuldeep, chahal
kuldeep and chahal

By

Published : Jun 12, 2020, 10:47 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं लेकिन मैदान के अंदर और बाहर दोनों के बीच अच्छी आपसी समझ है.

चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपनी शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड कर देते हैं. चहल की यह लेग स्पिन गुप्टिल का ऑफ स्टम्प ले उड़ती है और बल्लेबाज देखते रह जाते हैं.

चहल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "ये अहसास."

इस पर कुलदीप ने कमेंट करते हुए लिखा, "शानदार गेंदबाजी सरजी. इस पर चहल ने जवाब दिया, "आपकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं छोटे भाई."

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी इसमें अपने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, "तुम्हारा पैर लाइन के पार चला गया था, नो बाल."

चहल ने गेल को जवाब देते हुए कहा, "हा हा, अंकल, रात का असर अभी तक गया नहीं."

युजवेंद्र चहल

कुलदीप और मेरे एक साथ खेलने से बल्लेबाजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

इससे पहले भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा था कि जब वह कुलदीप यादव के साथ भारतीय टीम के लिए खेलते हैं तो बल्लेबाजों को अधिक विविधताओं से निपटना होता है. चहल ने एक वेबसाइट के शो में कहा, "हम दोनों कलाई के स्पिनर हैं और शुरुआती दिनों से ही एक साथ गेंदबाजी करते आ रहे हैं जब हम एक साथ खेलते हैं तो बल्लेबाजों के पास निपटने के लिए अधिक विविधताएं होती है. अगर मैं कुछ अच्छे ओवर करता हूं तो इससे कुलदीप के छोर से भी कुछ अच्छा होगा."

चहल ने अब तक भारत के लिए 52 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5.08 की शानदर इकॉनमी के साथ 91 विकेट झटके है. इसके अलावा उन्होंने 42 टी-20 मैच में 55 विकेट भी अपने नाम किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details