कोलकाता : अयंती रियांग पिछले एक साल से त्रिपुरा की अंडर-19 महिला टीम की सदस्य थी और चार भाई-बहनों में सबसे छोटी अयंती राज्य की ओर से अंडर-23 आयु वर्ग के टी20 टूर्नामेंट में भी खेली थी.
एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार 16 साल की ये क्रिकेटर मंगलवार रात अपने घर की छत से फांसी पर लटकी मिली. मौत के कारण को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
वो रियांग जनजाति से ताल्लुक रखती हैं और राजधानी अगरतला से लगभग 90 किमी उदयपुर के तेनानी गांव की रहने वाली हैं. त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव तिमिर चंदा ने अयंती के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि राज्य ने एक प्रतिभावान खिलाड़ी खो दी.
चंदा ने बताया, "वो अंडर -16 दिनों से राज्य की टीम का हिस्सा रही हैं. वो काफी आशाजनक थीं. खबर ने हमें गहरे सदमे में छोड़ दिया." ये पूछे जाने पर कि क्या उसने किसी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना किया है, चंदा ने कहा, "वो पिछले सीजन तक पूरी तरह से ठीक थी और तब लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद हो गया था. हमने कुछ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कीं लेकिन हम उसकी पारिवारिक समस्याओं के बारे में नहीं जानते थे."