नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रेस रिलीज जारी के जरिए ट्रेवर बेलिस को अपना कोच बनाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. विश्व विजेता इग्लैंड के कोच रहे ट्रेवर अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ेंगे.
ट्रेवर पहले ही केकेआर के कोच के रूप में 2 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं और सिडनी सिक्सर्स के साथ बिग बैश लीग भी जीत चुके हैं. इसके अलावा उनके मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम विश्व कप 2011 में उप विजेता भी रही थी.
हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने भी ट्वीट कर अपने अभी तक के कार्यकाल के लिए सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने लिखा ' सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काम करना काफी सम्मान की बात रही इस दौरान मैंने कई दोस्त बनाए और टीम के साथ कई अच्छी भी यादें रहीं. पिछले 7 सालों में हमने जो सफलता हासिल की वो हमारी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है. सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस का शुक्रिया.'