दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड की महिला, पुरुष टीम ने किया अभ्यास, बोल्ट रहे नदारद - न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने माउंट माउनगानुई में टीम शिविर के दूसरे दिन अभ्यास नहीं किया. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बोल्ट बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे और इसलिए सावधानीपूर्वक वो दूर रहे.

Trent Boult
Trent Boult

By

Published : Jul 20, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 11:41 PM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के र्नोथ आइसलैंड में रहने वाले क्रिकेटरों का कैम्प बे ओवल पर 19 से 24 जुलाई तक के लिए लगाया गया है. टीम के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने उम्मीद जताई है कि बोल्ट तीसरे दिन अभ्यास पर लौटेंगे.

टेलर ने मजाकिया लहजे में कहा, "मुझे लगता है कि वो कल हमें आठ ओवर गेंदबाजी करके थक गए. जाहिर सी बात है कि हालिया दौर में जो हो रहा है, आपको उसे लेकर थोड़ा सतर्क रहना होता है. उम्मीद है कि वह अच्छे होंगे और कल आने को तैयार होंगे." टीम के गेंदबाजी कोच शेन जगर्सन ने कहा है कि पुरुष टीम को दो भागों में बांटा गया है.

उन्होंने कहा, "भौगोलिक तौर पर जिस तरह से चीजें तय की गई हैं, नोर्थ आइसलैंड में हमारे पास ज्यादा खिलाड़ी हैं. इसी कारण हम इस कैम्प को दो हिस्सों में बांट रहे हैं." उन्होंने कहा, हम इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम इन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें, उन्हें तीन दिन में अच्छा खासा मौका दे सकें. इसके बाद हमारे पास दूसरा समूह आएगा."

Last Updated : Jul 20, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details