WC2019 Finals: कई सालों तक परेशान करेगी ये हार : ट्रेंट बोल्ट - world cup
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप 2019 के फाइनल तक पहुंच कर बिना ट्रॉफी के घर लौटना पड़ा. ऐसे में टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इससे बेहद निराश हैं. उन्होंने कहा है कि वे इस हार को आसानी से नहीं भुला सकेंगे.
ऑकलैंड :विश्व कप 2019 में बराबर रन बनाने के बावजूद आईसीसी के बाउंड्री रूल के तहत ट्रॉफी इंग्लैंड की झोली में गई. ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को निराश हो कर अपने देश वापस लौटना पड़ा. टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दुख जताते हुए अपने देश की मीडिया से बातचीत की है.
ट्रेंट बोल्ट ने इस विश्व कप में 17 विकेट चटकाए थे. ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि टीम के शानदार सफर के बावजूद ट्रॉफी न जीत पाने का मलाल रहेगा. उन्होंने वापस आ कर बताया है कि अब वे आगे क्या करने वाले हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने कहा,"मैं चार महीने में पहली बार घर जा रहा हूं. मैं शायद इन सब बातों को साइड में रख कर अपने कुत्ते को बीच पर घुमाने ले जाऊंगा. मुझे उम्मीद है कि वो मुझसे नाराज नहीं होगा. ये बात बहुत बड़ी है जिसे कुछ दिनों में भुलाया नहीं जा सकता. ये हार आने वाले कुछ सालों तक परेशान करेगी."