दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्रेंट बोल्ट को याद आया अपना डेब्यू, कहा- तब दांतों में लगे थे तार

ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि जब उनको डेब्यू करना था तब एक हफ्ते पहले उनके दांतों में तार लगे हुए थे. वे डेंटिस्ट के पास गए थे और उनसे कहा था कि वे दांतों में तार के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते.

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

By

Published : Jun 9, 2020, 6:56 AM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बताया है कि जब उन्हें 2011 में पहली बार टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था, तब उनके दांतों में तार बंधे हुए थे. बोल्ट ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस मैच को न्यूजीलैंड ने सात रनों से जीत लिया था.

बोल्ट ने अपनी टीम के साथी काइल जैमिसन के साथ टीम के पोडकास्ट में कहा, "मैं जब चुना गया था उससे एक सप्ताह पहले मेरे दांतों में तार बंधे हुए थे. मुझे याद है कि मैं डेंटिस्ट के पास गया था और उनसे कहा था कि मैं दांतों में तार के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकता."

ट्रेंट बोल्ट के साथ विकेट का जश्न मनाते उनकी टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "मुझे खास तौर पर यह याद है. मैं वहां बल्लेबाजी करने गया, मैंने अपने आप को पूरी तरह से पैक कर लिया था. मुझे देखर ब्रैड हेडिन ने कहा था कि भाई क्या तुम्हारी मां जानती है कि तुम कौन हो."

यह भी पढ़ें- कोहली की रनों की भूख और अच्छा करने की ललक बेहतरीन: केन विलियमसन

बोल्ट ने जब पदार्पण किया तब वह 22 साल के थे. बोल्ट को चोटिल डेनियल विटोरी के स्थान पर टीम में जगह मिली थी. इस समय बोल्ट अपनी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details