हैदराबाद: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आगामी आईपीएल सत्र को लेकर बहुत उत्साहित है लेकिन इसी के साथ उनका ऐसा भी मानना है कि यूएई की गर्मी खिलाड़ियों के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकती है. दरअसल, इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है और वहां की गर्म परिस्थितियों को संभालना एक बड़ी चुनौती रहेगी.
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के आगामी सत्र में डिफेंडिग चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रैड किया था. कीवी तेज गेंदबाज इस यूएई में मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कर रहे हैं. एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अभी तक सबसे बड़ी चुनौती 45 डिग्री में तैयारी करने की रही है. मैं एक बहुत छोटे देश से आता हूं, न्यूजीलैंड, जहां का तापमान इस समय सात या आठ डिग्री होगा. वहां सर्दियों का मौसम है.''