दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूएई की गर्मी को संभालना बड़ी चुनौती : ट्रेंट बोल्ट - आईपीएल 2020

ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि अभी तक सबसे बड़ी चुनौती 45 डिग्री में तैयारी करने की रही है. मैं एक बहुत छोटे देश से आता हूं, न्यूजीलैंड, जहां का तापमान इस समय सात या आठ डिग्री होगा. वो सर्दियों का मौसम है.

Trent Boult
Trent Boult

By

Published : Sep 14, 2020, 6:36 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आगामी आईपीएल सत्र को लेकर बहुत उत्साहित है लेकिन इसी के साथ उनका ऐसा भी मानना है कि यूएई की गर्मी खिलाड़ियों के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकती है. दरअसल, इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है और वहां की गर्म परिस्थितियों को संभालना एक बड़ी चुनौती रहेगी.

ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के आगामी सत्र में डिफेंडिग चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रैड किया था. कीवी तेज गेंदबाज इस यूएई में मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कर रहे हैं. एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अभी तक सबसे बड़ी चुनौती 45 डिग्री में तैयारी करने की रही है. मैं एक बहुत छोटे देश से आता हूं, न्यूजीलैंड, जहां का तापमान इस समय सात या आठ डिग्री होगा. वहां सर्दियों का मौसम है.''

उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ और फ्रेंचाइजियों के लिए खेला हूं मैं मुंबई परिवार का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं.'' ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अभी तक वो दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल के 33 मैचों में बोल्ट ने 29.47 की औसत के साथ 38 विकेट हासिल किए हैं.

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के लिए वो पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे, हालांकि मुंबई के खिलाफ खेले छह मुकाबलों में उनके खाते में छह ही विकेट भी आई है. बोल्ट ने कहा, "मैं मुंबई के खिलाफ खेला हूं. जब आप इस टीम के सामने आते हो तो सबसे बड़ी चुनौती जो रहती है वो ये है कि ये टीम काफी डरावनी है. इसलिए अच्छा है कि आप दूसरे छोर पर हैं और इस टीम का हिस्सा हैं.'' आईपीएल 2020 का पहला ही मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details