दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्रेंट बोल्ट के नाम एक और कीर्तिमान, इस मामले में टिम साउदी को पछाड़ा - ट्रैंट बोल्ट

तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है. बोल्ट ने साउदी को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

boult

By

Published : Aug 24, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:03 AM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने करियर में 250 विकेट पूरे किए है. बोल्ट ने इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. साउथी ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 247 विकेट लिए हैं. जबकि बोल्ट ने 252 विकेट लिए हैं.

ट्रैंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट अबतक रिचर्ड हैडली ने लिए हैं. रिचर्ड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 431 विकेट हैं.

यह भी पढ़े- INDvsWI : इंशात शर्मा ने लिए 5 विकेट, वेस्टइंडीज अभी भी पीछे

बता दें कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका को शुरूआती झटके दिए जबकि मेजबान कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की. बोल्ट ने एक ओवर में दो विकेट लिए. श्रीलंका ने दो विकेट पर 85 रन से खेलना शुरू किया था.

आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ. लंच के समय श्रींलका का स्कोर छह विकेट पर 144 रन था. धंनजय दिसिल्वा 32 और दिलरूवान परेरा पांच रन बनाकर खेल रहे थे. बारिश के बाद दिन का खेल नहीं हो सका.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details