दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट - इंडियन प्रीमियर लीग

इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी अंकित राजपूत राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.

TEAM

By

Published : Nov 13, 2019, 7:54 PM IST

नई दिल्ली :तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है. अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं.

अंकित राजपूत

उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वे आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़े- आज के ही दिन रोहित ने दुनिया को दिखाया था अपना असली रूप, बनाया था दूसरा दोहरा शतक

उनके अलावा इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब अगले सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट को मुंबई इंडियंस के हाथों ट्रेड किया है.

बोल्ट ने 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details