जयपुर : 6 से 11 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. खिलाडियों की बात करें तो ट्रेलब्लेजर्स की टीम स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, सूजी बेट्स जैसी स्टार महिला खिलाड़ी हैं.
विमेंस टी-20 चैलेंज : ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला मिताली राज की टीम वेलोसिटी से - ट्रेलब्लेजर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और स्मृति मंधाना की टीमें विमेंस टी-20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. मिताली राज वेलोसिटी टीम की कमान संभालेंगी तो वहीं स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगी.
Trailblazers vs Velocity
टीम :
ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़
वेलोसिटी :मिताली राज (कप्तान), डेनियल व्याट, देविका वैद्य, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, एकता बिष्ट, जहानारा आलम, कोमल जनजाद, शेहाली वर्मा, शिखा पांडे, सुश्री प्रधान