क्राइस्टचर्च :न्यूजीलैंड के दौरे पर गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सभी सदस्य कोविड-19 की दूसरी जांच में शुक्रवार को नेगेटिव रहे, जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले एक और जांच से गुजरना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ फिलहाल क्राइस्टचर्च के बाहरी इलाके में न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस केंद्र लिंकन विश्वविद्यालय में दो सप्ताह के पृथकवास में है.
न्यूजीलैंड दौरे पर गए विंडीज के सभी सदस्यों का दूसरी बार हुआ Covid-19 टेस्ट, आए नेगेटिव - nz vs wi latest news
कैरेबियाई टीम छह दिन पहले इस दौरे पर आई है जहां उसे टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में खेलना है. टी20 सीरीज के मैच 27, 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर (हैमिल्टन) और 11 से 15 दिसंबर (वेलिंगटन) में खेले जाएंगे.
कैरेबियाई टीम छह दिन पहले इस दौरे पर आई है जहां उसे टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में खेलना है. टी20 सीरीज के मैच 27, 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर (हैमिल्टन) और 11 से 15 दिसंबर (वेलिंगटन) में खेले जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम और सहयोगी दल के सभी सदस्य शुक्रवार को कोविड-19 की दूसरी जांच में नेगेटिव रहे. पृथकवास खत्म होने से पहले उनकी एक और जांच होगी.
यह भी पढ़ें- घर में कोविड-19 का मामला मिलने पर गौतम गंभीर ने खुद को किया आइसोलेट
वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कायरन पोलार्ड, टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, फेबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और ओशेन थॉमस फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के लिए यूएई में है. ये टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा. इसमें से पोलार्ड, होल्डर, एलन, हेटमायर और पॉल ऐसी टीमों का हिस्सा है जिसने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है.