दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला - IPL 2020

आईपीएल 2020 का ये पहला डबल हेडर है जहां पहली पाली में RCB और RR का एक दूसरे से आमना -सामना होगा वहीं दूसरी पाली में KKR और DC आपस में भिड़ेंगी.

toss report rcb vs rr match number 15
toss report rcb vs rr match number 15

By

Published : Oct 3, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 3:15 PM IST

अबू धाबी:आईपीएल 2020 के 13वें संस्करण में आज पहला डबल हैडर है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. ये मुकाबला यूएई के अबू धाबी में खेला जा रहा है. मैच से फिलहाल अब तक की अपडेट ये है कि राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है वहीं बैंग्लोर को गेंदबाजी का न्योता दिया है.

पिच को लेकर फिलहाल एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिच काफी पुरानी है. थोड़े पैच देखने को मिल रहे हैं. ये पिच गेंदबाजों को मदद करेगी.

ये डबल हेडर का पहला मुकाबला है वहीं दूसरी ओर KKR और DC शारजाह में एक दूसरे का आमना-सामना करेंगी.

आईसीबी की टीम

बता दें कि टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि यहां काफी गर्मी है ऐसे में पिच को देखते हुए बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. टीम में बदलावों को लेकर कप्तान स्मिथ ने कहा कि आज अंकित राजपूत की जगह लोमरोर खेलेंगे.

वहीं दूसरी ओर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यहां सूखी गर्मी है लेकिन ज्यादा गर्म नहीं हैं जितनी सोची थी. इसके अलावा आज RCB में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.

टीम:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (w), शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (w), स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयंत उनादकट, महिपाल लोमरोर

Last Updated : Oct 3, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details