दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : SRH ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला - इयोन मोर्गन

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल-13 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

हैदराबाद
हैदराबाद

By

Published : Oct 18, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:43 PM IST

अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग में आज एकबार फिर डबल हैडर मैच खेला जाएगा. रविवार का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. ये आईपीएल का 35वां मैच होगा.

कोलकाता आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ आठ अंक लेकर चौथे जबकि हैदराबाद तीन जीत और पांच हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर है. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं.

कोलकाता ने क्रिस ग्रीन और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कुलदीप यादव और लॉकी फग्र्यूसन को अंतिम एकादश में शामिल किया है. हैदराबाद ने खलील अहमद और शाहबाज अहमद की जगह बासिल थम्पी और अब्दुल शमद को टीम में शामिल किया है.
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान
इस सीजन में केवल दो ही कप्तान ऐसे हुए हैं जिन्होंने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी है और जीत हासिल की है.
टीमें :कोलकाता नाइट राइडर्स : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.सनराइजर्स हैदराबाद :डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
Last Updated : Oct 18, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details