हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 के आगामी सत्र की नीलामी में खिलाड़ियों की मंडी वीरवार को कोलकाता में सजने वाली है और सभी निगाहें इस बात पर रहेंगी कि इस बार नीलामी में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है. नीलामी में कुल 332 खिलाड़ी भाग्य आजमाएंगे. इनमें से अधिकतम 73 खिलाड़ियों को विभिन्न फ्रेंचाइजी बोली लगाकर खरीदेंगी.
इस आईपीएल में कई ऐसे भी खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके है, लेकिन वे आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते है.
1- एबी डीविलियर्स
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वे लगातार दुनिया की हर लीग में खेलते हुए नजर आते है. वे अपनी टीम को अकेले ही मैच जिताने का दम रखते है. आईपीएल में डीविलियर्स आरसीबी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है. डीविलियर्स ने आईपीएल में अब तक 154 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 4395 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 33 अर्धशतक और 3 शतक निकले है. आरसीबी को अगर इस बार के आईपीएल में अच्छा करना है तो इनके बल्ले से रन निकलने जरूरी है.
2- इमरान ताहिर
इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के सफल गेंदबाजों में से एक रहे है. 39 साल के ताहिर ने विश्व कप 2019 के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वे चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन डिपार्टमेंट की रीढ़ की हड्डी है. ताहिर ने पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे. चेन्नई को ताहिर से इस साल भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
3- क्रिस गेल
गेल ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वे इस साल भारत के खिलाफ घरेलु सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलवीदा कह देंगे, लेकिन सीरीज के बाद उन्होने सब को ये कहकर संस्पेस में डाल दिया की वे अभी भी टीम के साथ बने हुए है हालाकि, उन्होंने इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के लिए कोई मैच नहीं खेला. वे आईपीएल में किंग्स इंलेवन पंजाब टीम के मुख्य सदस्य है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 125 मैचों में 4484 रन बनाए है.
4- ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो पिछलेकुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य सद्स्य है. उन्होने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. वे दुनिया की लगभग हर टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आते है. उन्होंने कई बार चेन्नई को अपने हरफनमौला खेल से जीत दिलाई है. वे 2013 और 2015 के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
5- शेन वॉटसन
2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद शेन वॉटसन आईपीएल में लगातार खेल रहे है . पिछले दो सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने 2018 आईपीएल के फाइनल में शानदार शतक लगा अपनी टीम को टूर्नामेंट का खिताब दिलाने में मदद की थी. चेन्नई को उनसे इस साल ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.