दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL12: हार्दिक पांड्या की तरह ये पांच खिलाड़ी लगा चुके हैं तूफानी अर्धशतक - युसफ पठान

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पांच खिलाड़ी.

hardik pandya

By

Published : Apr 29, 2019, 1:27 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है और हर दिन नये रिकॉर्ड इस आईपीएल में बन रहे हैं. ऐसा ही ऐक रिकॉर्ड रविवार को केकेआर और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या द्वारा बनाया गया.

हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2019 का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया है. पांड्या ने केवल 17 गेंदों में 52 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मामले में हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा है. पंत ने इसी सीजन में मात्र 18 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम.

1- के एल राहुल

के एल राहुल

आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किंग्स इलैंवन पंजाब के मुख्य बल्लेबाज के एल राहुल के नाम है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ ये रिकॉर्ड बनाया था.

2- युसफ पठान

युसफ पठान

आईपीएल के सबसे फिस्फोटक बल्लेबाजों में से एक युसफ पठान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बडौदा के इस तूफानी बल्लेबाज ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 2014 में सनराईजर हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

3- सुनील नरेन

सुनील नरेन

केकेआर के ही हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन ने 2017 में बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है

4- सुरेश रैना

सुरेश रैना

भारत के फिस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 87 रन की ताबड़तोड पारी खेली थी. इस पारी के दौरान रैना ने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

5- क्रिस गेल

क्रिस गेल

टी-20 के महानतम बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने पुणे के खिलाफ 175 रन बनाए थे. इसी पारी के दौरान गेल ने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. ये आईपीएल का पांचवा सबसे तेज अर्धशतक है. अब इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी संयुक्त रुप से क्रिस गेल के साथ शामिल हो गया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details