हैदराबाद: आईपीएल का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है और हर दिन नये रिकॉर्ड इस आईपीएल में बन रहे हैं. ऐसा ही ऐक रिकॉर्ड रविवार को केकेआर और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या द्वारा बनाया गया.
हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2019 का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया है. पांड्या ने केवल 17 गेंदों में 52 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मामले में हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा है. पंत ने इसी सीजन में मात्र 18 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम.
1- के एल राहुल
आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किंग्स इलैंवन पंजाब के मुख्य बल्लेबाज के एल राहुल के नाम है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ ये रिकॉर्ड बनाया था.
2- युसफ पठान
आईपीएल के सबसे फिस्फोटक बल्लेबाजों में से एक युसफ पठान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बडौदा के इस तूफानी बल्लेबाज ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 2014 में सनराईजर हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.