हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया.
यह 55 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई 2019 के सत्र तक सात साल सनराइजर्स से जुड़ा रहा. इस बीच 2016 में उनकी टीम ने आईपीएल खिताब भी जीता था. पिछले साल जुलाई में उनकी जगह इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "टॉम मूडी को सनराइजर्स हैदराबाद का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है."
यह भी पढ़ें- इस भारतीय गेंदबाज के प्रशंसक हैं एलन बॉर्डर, जमकर की तारीफ
मूडी के रहते हुए सनराइजर्स सात वर्षों में पांच बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचा. सनराइजर्स की टीम इस साल यूएई में खेले गये आईपीएल के भी प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन वह दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गयी थी.