दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वकप से पहले चोटिल हुए लाथम, भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मैच - वेस्टइंडीज

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लाथम चोटिल होने के कारण भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे.

Tom Latham

By

Published : May 24, 2019, 3:19 PM IST

लंदन : इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले इस महीने की शुरुआत में लाथम को ऑस्ट्रेलिया-11 के खिलाफ हुए एक मैच उंगली में चोट लग गई थी.

टॉम लाथम
ऐसा माना जा रहा था कि लाथम 28 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में खेलेंगे, लेकिन गुरुवार को कप्तान केन विलियम्सन ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के न खेलने की पुष्टि की. एक वेबसाइट ने विलियम्सन के हवाले से बताया, "टॉम पहले दो अभ्यास मैचों के लिए उपस्थित नहीं होंगे. हम उम्मीद करते है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे और हम आने वाले दिनों में उनकी स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे."

पहली बार अफगानिस्तान में देखा जा सकेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, कुल 200 देशों में होगा प्रसारण



चोटिल होने के कारण लाथम के आगामी टूर्नामेंट में खेलने पर भी संशय बरकरार है. न्यूजीलैंड का पहला मैच एक जून को श्री लंका के खिलाफ होगा. टॉम ब्लंडेल उनकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details