हैदराबाद : आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉम बैंटन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पांच गेंद पर लगाए पांच छक्के
सोमवार को सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच हुए वर्षा बाधित मुकाबले में हीट के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने शानदार पारी खेली. सिडनी के गेंदबाज अर्जुन नायर के ओवर में बैंटन ने ताबड़तोड़ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े.
16 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
बैंटन ने 16 ही गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये बीबीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरे सबसे तेज अर्धशतक है. बैंटन ने 19 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 7 छक्के लगाए. ब्रिसेबन हीट ने बैंटन की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 119 रन बनाए.
वॉर्नर, स्मिथ ने हमारी बल्लेबाजी को मजबूत किया : टिम पेन
केटकीपर-बल्लेबाज टॉम बैंटन को केकेआर ने आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी में 1 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बैंटन केकेआर की ओर से इस सीजन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वो जारी बिग बैश लीग में 5 पारियों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं.