दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 6, 2019, 3:45 PM IST

ETV Bharat / sports

Happy Birthday Jaddu: आज 'सर' जडेजा मना रहे हैं अपना  31वां जन्मदिन

अपने फैंस के बीच 'सर' जडेजा के नाम से मशहुर भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का आज 31वां जन्मदिन है.

Jadeja
Jadeja

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर, 1988 को गुजरात में जन्में रविन्द्र जडेजा ने 8 फरवरी, 2009 को श्रीलंका के खिलाफ भारते के लिए वनडे में डेब्यू किया था. 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया और फिर 13 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया.

रविन्द्र जडेजा

आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर विराजमान रवींद्र जडेजा ने 156 वनडे मैचों में 30.84 की औसत से 2128 रन बनाए हैं और 178 विकेट भी झटके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 48 मैचों में 1844 रन बनाने के अलावा 211 विकेट लिए हैं.

जडेजा ने साल 2006-07 में दिलीप ट्रॉफी के साथ अपने फस्ट क्लास करियर की शुरुआत की. इसके बाद 2006 और 2008 में उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला.

रविन्द्र जडेजा

जडेजा सौराष्ट्र क्षेत्र के जामनगर जिले स्थित नवागाम-खेड़ में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले अनिरूद्ध सिंह और लता के बटे हैं. साल 2005 में एक सड़क दुर्घटना में रवींद्र जडेजा की मां की मृत्यु हो गई थी.

टेस्ट क्रिकेट में जडेजा अब एक भरोसेमंद नाम बन चुके हैं. उन्होंने पिछले दो सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से ये भरोसा हासिल किया है. वो पिछले दो सालों में टेस्ट में छठे से नौवें क्रम तक बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस दौरान 17 पारियों में 55.60 के औसत से 668 रन बनाए हैं और इस दौरान 1 शतक और 6 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details