दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज मिल सकती है मिसबाह को पाकिस्तानी क्रिकेट की जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार मिसबाह उल हक को पाकिस्तानी टीम का मुख्य कोच सह मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने का ऐलान बुधवार को किया जा सकता है.

मिसबाह उल हक

By

Published : Sep 4, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:37 AM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक को बुधवार को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच सह मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने की संभावना है. सूत्रों ने ये जानकारी दी.

इसी दिन एक अन्य पूर्व कप्तान वकार यूनिस को भी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने की संभावना है.

एक विश्वसनीय सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर मीडिया को बताया,"मिसबाह के साथ उसके वेतन पैकेज को लेकर बातचीत पूरी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुधवार को घोषणा कर सकता है."

मिसबाह उल हक

सूत्र ने कहा,"वकार यूनिस ने भी बोर्ड के साथ वेतन को लेकर चर्चा पूरी कर ली है और उन्हें टीम का गेंदबाजी कोच बनाए जाने की संभावना है."

मिसबाह ने पाकिस्तान की ओर से 75 टेस्ट और 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और साथ ही 2010 से 2017 के बीच पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने.

मिसबाह पहली बार किसी टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि वो विभिन्न स्तर पर विभिन्न टीमों के कप्तान रह चुके हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक

सूत्र ने कहा,"नए मुख्य कोच और उनके सहयोगी स्टाफ को 2023 विश्व कप तक प्रदर्शन आधारित अुनबंध दिया जाएगा."

सूत्र के अनुसार मिसबाह की नियुक्ति को पीसीबी के मुख्य संरक्षक और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन हासिल है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details