दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टिम पेन ने फिर भारतीय बल्लेबाज को किया टारगेट, स्लेजिंग करते हुए कही ऐसी बात - Tim Paine news

विहारी हैमस्ट्रिंग के कारण दर्द में थे तब पेन ने कहा कि इसी तरह खेलो.

Tim Paine
Tim Paine

By

Published : Jan 11, 2021, 2:18 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी को स्लेज किया था और अप्रिय बाते बोली थीं. उन्होंने ये बातें तब बोलीं जब विहारी और आर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे.

गौरलब है कि विहारी हैमस्ट्रिंग के कारण दर्द में थे तब पेन ने ये सब कहा था. पेन को लगा कि विहारी समय बर्बाद कर रहे थे इसलिए उन्होंने कहा कि इसी तरह से खेलो.

फैंस के अलावा अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया थी. ये पहली बार नहीं है जब पेन ने ऐसा कुछ किया हो. उन्होंने अश्विन को भी टारगेट किया था. पेन ने अश्विन को कहा- हम तुमको गाबा में देख लेंगे.
यह भी पढ़ें- Video: फिर विवाद में फंसे स्मिथ, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान की हरकत कैमरे में हुई कैद

फिर अश्विन ने भी उलटा जवाब दिया और कहा कि यही बात वो भी कहना चाहते हैं. साथ ही अश्विन ने कहा कि जब पेन भारत आएंगे तब वो पेन का करियर खत्म कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details