सिडनी :पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. उनको कैमरा में बैटिंग मार्क को खराब करते हुए पाया गया. ये वाक्या तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन का था. ड्रिंक्स ब्रेक के समय उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बैटिंग मार्क मिटाते हुए नजर आए थे.
इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सफाई दी है. स्मिथ को दुनियाभर के फैंस और दिग्गज क्रिकेटर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पेन ने अपने साथ खिलाड़ी का साथ देते हुए कहा कि वो शैडो बैटिंग करते हैं, वो बस वैसा ही कुछ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्मिथ अक्सर ऐसा नहीं करते.
उन्होंने कहा, "मैंने स्मिथ से इस बारे में बात की थी. जिस तरह से लोगों ने इसको लिया है उससे वे बेहद निराश हैं. अगर आप स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखो तो वो ऐसा दिन में पांच या छह बार करते हैं. वो हमेशा बैटिंग क्रीज पर होते हैं. वो ऐसा करते हैं, उनमें से एक काम है सेंटर को मार्क करना. वो पंता गार्ड नहीं बदल रहे थे."