दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कंगारू कप्तान ने दिए वॉर्नर के तीसरे टेस्ट में खेलने के संकेत - david warner

पेन ने कहा कि वॉर्नर अच्छी तरह उबर रहे हैं और सिडनी में सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की अच्छी संभावना है.

टिम पेन
टिम पेन

By

Published : Dec 29, 2020, 2:47 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मंगलवार को संकेत दिए कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं जबकि विल पुकोवस्की भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से ज्यादा दूर नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- यह टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े कमबैक्स में से एक : शास्त्री

पेन ने कहा कि वॉर्नर अच्छी तरह उबर रहे हैं और सिडनी में सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की अच्छी संभावना है.

डेविड वॉर्नर

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट की हार के बाद पेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "डेविड काफी अच्छा लग रहा है. उसने विकेटों के बीच दौड़ शुरू कर दी है, इसलिए तीसरे टेस्ट को लेकर शुरुआती संकेत अच्छे हैं जो हमारे लिए शानदार है."

उन्होंने कहा, "पुकोवस्की भी खेल में वापसी करने से अधिक दूर नहीं हैं. वह वापसी के काफी करीब है."

वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट, तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और एक वनडे मैच में नहीं खेल पाए. उन्हें दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी.

टिम पेन

वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम मजबूत होगा क्योंकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. बर्न्स ने एडीलेड टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था लेकिन मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें- चालाक कप्तान हैं रहाणे, शांति से करते हैं काम : शास्त्री

अगर पुकोवस्की भी खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उन्हें वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला है या बर्न्स को ही यह जिम्मेदारी दी जाती है. बाईस साल के पुकोवस्की को एडीलेड टेस्ट में पदार्पण का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट में गेंद लगने से वह पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details