दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

13 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के एक मैच में 13 साल बाद शतक जड़ा है. उन्होंने अपना पहला शतक साल 2006 में जड़ा था. वेन्यू और विरोधी टीम दोनों ही वही थे.

TIM PAINE

By

Published : Oct 12, 2019, 7:46 PM IST

पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 13 साल के सूखे को खत्म कर एक शतक जड़ा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा है. ये मैच पर्थ के डब्ल्यूएसीए ग्राउंड पर शनिवार को खेला गया था.

आपको बता दें कि पिछली बार उन्होंने इसी मैदान पर साल 2006 में शतक जड़ा था. पेन तब 21 वर्ष के थे जब उन्होंने 409 गेंदों पर 215 रन बनाए थे. तस्मानिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के एश्टन अगर की गेंद पर चौका मार कर अपने 100 रन पूरे किए थे.

यह भी पढ़ें- 'सेमीफाइनल की हार से निराश, लेकिन अपने प्रदर्शन से हूं खुश'

उन्होंने आज 209 गेंदों का सामना कर 121 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का मारा था. हालांकि फिर वे झाए रिचर्डसन की गेंद पर आउट हो गए थे. गौरतलब है कि बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान छिन गई थी और फिर टिम पेन को कप्तान घोषित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details