एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन का छवि फन लविंग व्यक्ति की है. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को मजेदार तरीके से छेड़ा था. वे विकेटकीपिंग करते हुए स्लेजिंग कर रहे थे और पंत को बेबीसिटर कह रहे थे. ये बात 2018-19 दौरे की है. इसके जवाब में जब पेन बल्लेबाजी करने आए तब पंत ने भी काफी स्लेज किया.
यह भी पढे़ं- IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया
वे अपनी टीम की सबसे लंबे फॉर्मेट की अच्छी तरह कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन अब एडिलेड में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट में तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन सात रन बना कर विवादित तरीके से आउट करार दिए गए जिसके बाद उनका गुस्सा फूटा.