दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

21 मार्च से यहां मिलेंगी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की टिकटें - AUSvsENG

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की टिकटें 21 मार्च से बिक्री के लिए आधिकारिक सीडब्ल्यूसी19 टिकटिंग वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.

World cup

By

Published : Mar 19, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:58 PM IST

हैदराबाद: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के टिकट 21 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति ने ये घोषणा की है कि सभी टिकटें सामान्य बिक्री के लिए गुरुवार से आधिकारिक सीडब्ल्यूसी19 टिकटिंग वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी. आईसीसी ने ये भी बताया कि इस विश्व कप में टिकटों की भारी मांग देखी जा रही है क्योंकि उन्हें अब तक लगभग 800,000 सीटों के लिए 3 मिलियन से अधिक आवेदन मिल चुके हैं.

16 जून को मैनचेस्टर में होने वाला भारत-पाकिस्तान का मैच विश्व कप में सबसे अधिक प्रतीक्षित मैचों में से एक है. इस मुकाबले के लिए टिकटों की मांग सबसे ज्यादा है क्योंकि आईसीसी को मैनचेस्टर के 25,000 सीटर वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के लिए 400,000 से अधिक आवेदन मिले हैं.

आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के निदेशक स्टीव एलवर्थी ने लंदन में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत-पाकिस्तान लीग मैच के लिए टिकट की मांग ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड या लॉर्ड्स में हो रहे फाइनल से भी अधिक है.

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर स्टीव एलवर्थी ने मीडिया से कहा,"विशेष रूप से हमारे पास भारत बनाम पाकिस्तान के टिकटों के लिए 400,000 से अधिक आवेदन थे, जो एक अविश्वसनीय संख्या है. स्टेडियम ओल्ड ट्रैफर्ड में केवल 25,000 सीटें हैं इसलिए काफी लोगों को निराश होना पड़ सकता है. ये संख्या सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि विश्वभर के दर्शकों के लिए भी है."

विश्व कप में अवैध टिकट बिक्री पर भी आईसीसी कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने खरीदारों को टिकट खरीदते वक्त सावधान रहने की चेतावनी दी है क्योंकि वे किसी अनाधिकारिक वेबसाइट्स पर बिक्री के लिए पेशकश की गई टिकटों को रद्द कर देंगे. उन्होंने सिर्फ आधिकारिक विक्रेताओं से टिकट प्राप्त करने को कहा है. टूर्नामेंट के दौरान टिकटों की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए भी आईसीसी ने एक आधिकारिक प्लेटफॉर्म स्थापित किया है, जहां फैंस के लिए कीमतों की बढ़ोत्तरी से बचने के लिए लगभग 14,000 टिकट रीसेल प्लेटफॉर्म पर डाले जाएंगे.

हालांकि, टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे इसलिए क्रिकेट फैंस को इंग्लैंड में होने वाले इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को देखने का मौका नहीं गंवाना चाहिए.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details