दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित की, तीन खिलाड़ियों ने दौरा करने से किया इनकार

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. वेस्टइंडीज को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है..

England and West Indies
England and West Indies

By

Published : Jun 3, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 7:31 PM IST

लंदन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, हालांकि ये सीरीज ब्रिटेन सरकार द्वारा खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, "वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस डर के कारण अगले महीने इंग्लैंड में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है." सीडब्ल्यूआई ने बयान में कहा, ''डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने दौरे के लिए इंग्लैंड जाने का आमंत्रण ठुकरा दिया है और सीडब्ल्यूआई उनके फैसले का पूरा सम्मान करता है.'' उन्होंने कहा, ''जैसा कि पहले गया था कि भविष्य में टीम का चयन करते हुए सीडब्ल्यूआई खिलाड़ियों के इस फैसले का उनके खिलाफ इस्तेमाल नहीं करेगा.''

मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हैंपशयर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को इंग्लैंड आएगी

ईसीबी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, "इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज (बुधवार को) एलान किया है कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होती है तो हैम्पशायर का एजेल्स बाउल और लंकाशायर का अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम जुलाई में बिना दर्शकों के वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेंगे."

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

बयान के मुताबिक, " वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को इंग्लैंड आएगी और ओल्ड ट्रेफर्ड जाएगी. वहां क्वारंटीन होगी और ट्रेनिंग करेगी. ये उनका तीन सप्ताह का निवास होगा इसके बाद वो पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल जाएंगे." ये दोनों स्टेडियम इसलिए चुने गए हैं क्योंकि इन्हें स्थल पर ही होटल होने के कारण बॉयो सिक्योर माना जाता है.

टीम इस प्रकार है: जैसन होल्डर, क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड।रिजर्व खिलाड़ी:सुनील अंबरीश, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गैब्रियल, कियोन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मारक्विनो मिंडले, शेन मोसली, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस और जोमेल वारिकन

Last Updated : Jun 3, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details