दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के घर में हुई चोरी में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Noida

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नोएडा स्थित घर में अप्रैल में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Jun 7, 2019, 4:18 PM IST

नोएडा: नोएडा पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर में हुई चोरी में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 104 स्थित किराए पर चढ़े धोनी के घर में अप्रैल में वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने इसके अलावा अन्य कई घरों में भी चोरी की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

गुरुवार को तीनों आरोपी राहुल, बबलु, इकलाख को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने पूर्व कप्तान के घर से एलईडी टीवी की चोरी की थी, उस दौरान विक्रम सिंह नाम का शख्स धोनी के घर में किराए पर रह रहा था. इस चोरी को अंजाम तब दिया गया था, जब धोनी के घर में मरम्मत का कार्य चल रहा था.

वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए आरोपियों ने एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर की चोरी भी की थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,"आरोपी क्षेत्र में सामान बेचने का दिखावा कर खाली मकानों की टोह लेते थे. ये लोग उन मकानों की तलाश करते थे, जहां कोई लाईट नहीं जलती थी. घर में कोई है या नहीं ये जानने के लिए आरोपी कई बार घर की घंटी भी बजाते थे, ये लोग पूरी तरह से सुनिश्चित होने के बाद दरवाजा तोड़ घर में चोरी करते थे."

महेंद्र सिंह धोनी का नोएडा स्थित घर

Read more: धोनी को मिला BCCI का साथ, सीओए ने आईसीसी से की अपील

गौरतलब है कि आरोपी के पास से नौ बैटरी, तीन इंवर्टर, पांच लैपटॉप और पांच एलईडी बरामद हुए हैं. पुलिस को इस गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने का भी संदेह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details