हैदराबाद :साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्यों का इंग्लैंड में ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने से पहले कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन तीन सदस्यों में से एक सपोर्ट स्टाफ से है जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कैंप से बाहर कर दिया है. ये कैंप प्रिटोरिया मे 27 जुलाई से शुरू होगा.
सीएसए ने कहा, "हमारे तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. जो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव हैं वे 10 दिनों के लिए सेल्फ आईसोलेट होंगे और वे ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे."