दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका महिला टीम की तीन सदस्य COVID-19 संक्रमित - COVID-19 latest news

सीएसए ने जारी किए एक बायन में कहा, "हमारे तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. जो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव हैं वे 10 दिनों के लिए सेल्फ आईसोलेट होंगे और वे ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे."

साउथ अफ्रीका महिला टीम
साउथ अफ्रीका महिला टीम

By

Published : Jul 25, 2020, 12:37 PM IST

हैदराबाद :साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्यों का इंग्लैंड में ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने से पहले कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन तीन सदस्यों में से एक सपोर्ट स्टाफ से है जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कैंप से बाहर कर दिया है. ये कैंप प्रिटोरिया मे 27 जुलाई से शुरू होगा.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका

सीएसए ने कहा, "हमारे तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. जो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव हैं वे 10 दिनों के लिए सेल्फ आईसोलेट होंगे और वे ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे."

बोर्ड ने कहा, "उनके सिंप्टम बहुत ही कम हैं, हमारी मेडिकल टीम उनको करीब से मॉनिटर कर रही है. खिलाड़ी ट्रोनिंग और खेलने के लिए सभी तब ही आएंगे जब हमारी मेडिकल टीम कहेगी."

साउथ अफ्रीका महिला टीम

गौरतलब है कि सीएसए ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर 34 टेस्ट किए थे. अब उनका टेस्ट दोबारा दूसरे ट्रेनिंग कैंप से पहले किया जाएगा जो 16 अगस्त से शुरू होगा. साउथ अफ्रीका इंग्लैंड टूर की तैयारी कर रही है जो उनके लिए अगल साल सितंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details