दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई थल सेना में शामिल हुए थिसारा परेरा, मिला मेजर का पद - Gajaba Regiment

श्रीलंका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा ने श्रीलंकाई थल सेना में मेजर के रूप में ज्वाइन किया है.

थिसारा परेरा
थिसारा परेरा

By

Published : Dec 31, 2019, 9:14 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा श्रीलंकाई थल सेना में शामिल हो गए हैं. परेरा ने मेजर पद पर गाजाबा रेजिमेंट ज्वाइन किया है.

30 साल के परेरा ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिल्वा के आमंत्रण पर उन्होंने सेना ज्वाइन किया है.

श्रीलंका के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक परेरा को गाजाबा रेजीमेंट में मेजर पद पर नियुक्ति मिली है. उन्हें औपचारिक तौर पर श्रीलंका आर्मी वॉलंटियर फोर्स में शामिल कर लिया गया है.

पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल ने भी इस साल की शुरुआत में श्रीलंका आर्मी वालंटियर फोर्स ज्वाइन किया था. उन्होंने आर्मी क्रिकेट टीम से खेलने के लिए यह प्रस्ताव स्वीकार किया था.

30 साल के परेरा ने श्रीलंका के लिए छह टेस्ट, 161 वनडे और 79 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 203, वनडे में 2210 और टी-20 में 1169 रन बनाए हैं. इन तीन फारमेट्स में परेरा ने क्रमश: 11, 171 और 51 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details