दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थिसारा परेरा ने जड़े एक ओवर में छह छक्के, ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बने - Thisara Perera news

थिसारा परेरा से पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और हाल में कायरन पोलार्ड एक ओवर में छह छक्के जड़ चुके हैं.

Thisara Perera
Thisara Perera

By

Published : Mar 29, 2021, 5:25 PM IST

कोलंबो :ऑलराउंडर थिसारा परेरा यहां एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान किसी भी तरह के पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए.

उन्होंने ये उपलब्धि रविवार को यहां पनागोडा में सैन्य मैदान में चल रहे मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में हासिल की. वो ब्लूमफील्ड क्रिकेट एवं एथलेटिक क्लब के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई आर्मी की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने 13 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए.

उनकी पारी में आठ छक्के जड़े थे और ये पारी किसी श्रीलंकाई का लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर कौशल्या वीररत्ने ने 2005 में 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

परेरा इस तरह पेशेवर क्रिकेट में ये उपलब्धि अपने नाम करने वाले नौंवे क्रिकेटर बन गए. उनसे पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और हाल में कायरन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद FC युवा खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रॉयल्स आयोजित करेगा

परेरा ने श्रीलंका के लिये छह टेस्ट, 166 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details